-कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का वीडियों BCCI ने किया जारी
रायपुर/पुणे/नवप्रदेश। Shubman gill press conference pune: दैनिक नवप्रदेश समाचार पत्र समूह के विशेष खेल संवाददाता नितेश छाबड़ा द्वारा क्रिकेट प्लेयर शुभमन गिल के प्रेस कांफ्रेंस में उनसे पूछे गया सवाल दुनिया भर में न केवल वायरल हो रहा है। बल्कि डे्रसिंग रूम में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा के बीच इसी सवाल को लेकर बातचीत का वीडियों भी वायरल हो रहा है। नवप्रदेश के सवाल पर हिन्दुस्तान टाईम्स ने खबर खेल पृष्ठ पर खबर छापी है।
नितेश गुरूवार को भारत बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के कवरेज के लिए पुणे में थे। मैच ख़त्म होने के बाद स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने आए शुभमन गिल से नितेश ने सवाल किया था कि 2003 के बाद से भारत न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाया है, इस पर टीम में कोई चर्चा हुई है क्या? तब शुभमन ने नवप्रदेश के जवाब में कहा था इसे हम बदलने की कोशिश करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में इस सवाल पर आपस में बातचीत करते देखे गए। शुभमन ने रोहित से कहा कि मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस (नवप्रदेश ने) किसी ने ऐसा सवाल किया है, तो रोहित का कहना था कि हाँ बात तो सही है कि 2003 के बात हम न्यूज़ीलैंड को नहीं हरा पाए हैं, पर हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हम यही कोशिश कर सकते हैं। फिर शुभमन ने कहा तो इस बार हम पक्का समझें…..99 परसेंट। तो रोहित ने कहापक्का तो कुछ भी नहीं होता और हम ऐसा क्रिकेट नहीं खेलते हैं। हम मैदान में उतरते हैं और एक टीम के रूप में खेलते हैं, इस बार भी हम यही करनेवाले हैं।
https://www.bcci.tv/video/5560270
यह वीडियो बीसीसीआई की ओर से वायरल किया गया है। इस वीडियो के आधार पर राष्ट्रीय अंग्रेजी अखबार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने भी एक खबर बनाकर प्रमुखता से स्पोट्र्स पेज में छापी है। ज्ञातव्य है कि नितेश छाबड़ा देश के उन खेल पत्रकारों में शामिल हैं, जिन्हें दैनिक नवप्रदेश समाचार पत्र समूह की ओर से आईसीसी ने विश्व कप के कवरेज के लिए चुना है। इससे पहले भी वे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए नागपुर टेस्ट और आईपीएल के दिल्ली मैच के कवरेज सहित कई मशहूर खिलाडिय़ों के साक्षात्कार ले चुके हैं।