Site icon Navpradesh

IAS Vikas Sheel : IAS विकास शील बने नए मुख्य सचिव, अमिताभ जैन 30 सितम्बर को होंगे सेवानिवृत्त

IAS Vikas Sheel

IAS Vikas Sheel

IAS Vikas Sheel : छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राज्य सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि 30 सितम्बर को मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन के सेवानिवृत्त होने के बाद IAS विकास शील नए मुख्य सचिव (New Chief Secretary of Chhattisgarh) के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।

सूत्रों की मानें तो सरकार ने समय रहते यह फैसला लेकर मंत्रालय और सचिवालय में हलचल बढ़ा दी है। अमिताभ जैन का कार्यकाल शांत स्वभाव, ठोस निर्णयों और प्रशासनिक मजबूती (IAS Vikas Sheel) के लिए याद किया जाएगा। वहीं, उनकी जगह आने वाले विकास शील को तेजतर्रार और अनुभवी अधिकारियों में गिना जाता है।

आदेश जारी, तुरंत प्रभाव से जिम्मेदारी

जारी आदेश के मुताबिक, 30 सितम्बर की शाम को जैसे ही जैन सेवानिवृत्त होंगे, उसी क्षण IAS विकास शील (New Chief Secretary of Chhattisgarh) कार्यभार ग्रहण करेंगे। सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक हल्कों में एक अहम कदम माना जा रहा है।

विकास शील का अनुभव और छवि

विकास शील अब तक कई महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल (IAS Vikas Sheel) चुके हैं। उनकी कार्यशैली और त्वरित निर्णय क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि यह नियुक्ति आने वाले समय में शासन की नीतियों और फैसलों को नई दिशा देगी।

प्रशासनिक गलियारों में चर्चा तेज

इस बदलाव को लेकर सचिवालय और मंत्रालय में चर्चाएं (IAS Vikas Sheel) तेज हैं। एक ओर जहां अमिताभ जैन के कार्यकाल को संतुलित और निर्णायक माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विकास शील की नियुक्ति को छत्तीसगढ़ प्रशासन के लिए नई ऊर्जा और नेतृत्व का संकेत बताया जा रहा है।

Exit mobile version