Site icon Navpradesh

IAS Toppo Promoted : जल संसाधन विभाग के सचिव बनाये गए…आदेश जारी

ias sukumar toppo

ias sukumar toppo

रायपुर/नवप्रदेश। IAS Toppo Promoted : कांग्रेस शासनकाल में फील्ड से ग्राउंड कर दिए गए छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के IAS राजेश सुकुमार टोप्‍पो को राज्‍य सरकार ने पदोन्‍नत कर दिया है। आईएएस श्री टोप्‍पो को सचिव के पद पर पदोन्‍नत कर सरकार ने उन्‍हें जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2021 की तारीख़ से IAS टोप्पो को पदोन्नति दी गई है। जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार) राजेश सुकुमार टोप्पो को विष्णुदेव साय सरकार ने भूतलक्षी प्रभाव ( 1 जनवरी 2021) से सचिव प्रमोट कर दिया है।

पूर्व की कांग्रेस सरकार में राजेश टोप्पो को न तो पदोन्नति दी गई और न ही कहीं पोस्टिंग मिली। जबकि उन्हें 1 जनवरी 2021 से प्रमोशन मिलना था। 2005 बैच के आईएएस टोप्पो को सरकार ने उसी 1 जनवरी 2021 की तारीख से अधिसमय वेतनमान में पदोन्नति दी है।

बता दें कि र्ष 2018 में प्रदेश में सत्‍ता परिवर्तन के बाद से ही टोप्‍पो को मंत्रालय में पदस्‍थ कर दिया गया था। लेकिन उन्‍हें कोई विभाग नहीं दिया गया था। राज्‍य में सत्‍ता परिवर्तन के बाद मौजूदा सरकार ने उन्‍हें जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव (स्‍वतंत्र प्रभार) बनाया था।

Exit mobile version