रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की छापेमारी जारी है। कल शुक्रवार देर शाम राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में आईएएस रानू साहू के सरकारी आवास से अहम दस्तावेज बरामद किए गए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार (IAS Ranu Sahu Arrested) कर लिया गया है। शनिवार सुबह कलेक्टर रानू साहू को विशेष अदालत में पेश किया गया।
कोर्ट में ईडी के अफसरों ने आईएएस रानू साहू (IAS Ranu Sahu Arrested) को 14 दिन की रिमांड पर लेने की पेशकश की थी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 25 जुलाई तक रिमांड दी है। ईडी ने शुक्रवार को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारियों और अफसरों के घर छापेमारी की थी। गौरतलब है कि आईएएस रानू साहू के राजधानी स्थित देवेन्द्र नगर सरकारी आवास में ईडी की टीम ने छापा मारा था। जिसमें करोड़ों रूपए के लेन देन सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। जिसकी अभी तक जांच जारी है।
आईएएस रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग की संचालक पद पर पदस्थ है। इससे पहले रायगढ़ कलेक्टर भी रहीं है। ईडी ने आईएएस रानू साहू पर मनी लॉन्ड्रिंग और कोल में अवैध वसूली को लेकर छापेमारी की थी। ईडी ने 20 करोड़ की प्रापर्टी पहले ही अटैच कर चुकी है। शुक्रवार को ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की और अपने साथ ले गई और फिर गिरफ्तार कर लिया।