IAS Promotion Breaking : प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू…19 अफसरों की मांगी रिपोर्ट…देखें लिस्ट

IAS Promotion Breaking : प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू…19 अफसरों की मांगी रिपोर्ट…देखें लिस्ट

IAS Promotion Breaking: Promotion process started… Report sought for 19 officers… see list

IAS Promotion Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। IAS Promotion Breaking : सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस अवार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। 2000 बैच के डॉ. संतोष कुमार देवांगन के साथ-साथ 2008 और 2010 बैच को मिलाकर 19 अधिकारियों की रिपोर्ट मंगाई गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संभाग कमिश्नर से एक हफ्ते के भीतर इन अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों या विभागीय जांच की जानकारी मांगी गई है. रिपोर्ट के आधार पर इनके नाम 2021-22 के सलेक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

केंद्र सरकार ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में आईएएस की संख्या 202 कर दी है. आईएएस के 6 और राज्य सेवा से प्रमोशन के 3 पद बढ़ाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में 2021 से राज्य सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन नहीं हुए हैं. इस साल रिटायर होने वाले अधिकारियों को जोड़ दें तो 13 पद खाली होंगे, जिन पर अधिकारियों के प्रमोशन की कवायद (IAS Promotion Breaking) शुरू की गई है।

अधिकारी का नाम

डॉ. संतोष कुमार देवांगन
श्रीमती हिना अनिमेष नेताम
श्री अश्वनी देवांगन
सुश्री रेणुका श्रीवास्तव
आशुतोष पाण्डेय
सौम्या चौरसिया
रीता यादव
लोकेश कुमार
आरती वासनिक
प्रकाश कुमार सर्वे
श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर
सुश्री तनुजा सलाम

सुश्री लीना कोसम
श्री तीर्थराज अग्रवाल
श्री अजय कुमार अग्रवाल
श्री सौमिल रंजन चौबे
श्री देवनारायण कश्यप
श्री छन्नूलाल मारकण्डेय
श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *