नई दिल्ली, नवप्रदेश। भारत में लाखों लोग रोजाना ऑफिस जाते हैं और फिर अपना पूरा वक्त वहीं पर देते हैं। इस दौरान उनके कलीग अच्छे दोस्त बन जाते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना काम से काम रखते हैं।
हालांकि, कुछ लोगों का अनुभव बेहद ही बुरा होता है जिसकी वजह से वह ऑफिस में अकेला ही रहना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर एक कोट काफी पॉपुलर रहा है,
जिसे आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस कोट को शेयर करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या आप इससे सहमत हैं या फिर नहीं?
आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने अपने ट्वीट में जिस इंग्लिश कोट को शेयर किया है। वह है, ‘Not Everyone At Your Workplace Is Your Friend… Do Your Job, Get Paid… Go Home…’ यानी आपके ऑफिस में हर कोई आपका दोस्त नहीं होता,
अपना काम करो, सैलरी लो और घर जाओ। इस कोट की तस्वीर को शेयर करते हुए अधिकारी ने कैप्शन में लिखा, ‘सहमत हैं या नहीं’। कुछ ही घंटे में यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और कई लोगों ने अपनी सहमति दी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ज्यादातर लोग ऐसे थे जो इस बात का समर्थन कर रहे थे।