नई दिल्ली/नवप्रदेश। IAS Officer Behavior : सोशल मीडिया पर अक्सर प्रशासनिक अधिकारियों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। कई बार अधिकारियों को अपने पद का गलत इस्तेमाल करते देखा जाता है, तो कई बार उनके ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो यूजर्स के दिलों को छू जाते हैं। ऐसे में इन दिनों यूपी के कानपूर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह विशेष रूप से दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करते नजर आ रही है।
दरअसल सीडीओ कानपुर देहात की ओर से किए गए ट्वीट में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे को सड़क पर एक दिव्यांग बुजुर्ग शख्स की फरियाद सुनते देखा जा रहा है। तस्वीरों में दिव्यांग बुजुर्ग शख्स की बातों को सुन रही सौम्या पांडे ने सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों को जीत लिया है। जानकारी के अनुसार दिव्यांग बुजुर्ग शख्स इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने के लिए मदद की गुहार लेकर उनके पास पहुंचा था।
सीडीओ कानपुर देहात के ट्विटर अकाउंट (IAS Officer Behavior) से पोस्ट की गई तस्वीर के साथ कैप्शन में जानकारी दी गई की मुख्य विकास अधिकारी सौम्य पांडे ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने पहुंचे अमरौहा नगर पंचायत निवासी दिव्यांग बुजुर्ग धनीराम का दर्द सुना और हर संभव मदद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, जिससे की बुजुर्ग शख्स को सरकार की योजना का समस्त लाभ मिल सके। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।