IAS Association Protest : भिंड जिले में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजय श्रीवास्तव के बीच विवाद (BJP MLA Misconduct) तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा संगठन ने विधायक को भोपाल तलब कर कड़ी फटकार लगाई, लेकिन इसके बावजूद उनके तेवर नरम नहीं पड़े। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह से मुलाकात के दौरान विधायक ने घटना पर कोई खेद व्यक्त नहीं किया।
भाजपा संगठन ने इस आचरण को गंभीर अनुशासनहीनता करार दिया और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी। खंडेलवाल ने दो टूक कहा कि “भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है और यही पार्टी की पहचान है।”
IAS एसोसिएशन का विरोध
मामले ने अब और गंभीर मोड़ ले लिया है। मध्य प्रदेश IAS एसोसिएशन(IAS Association Protest) ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारियों की गरिमा और सुरक्षा से समझौता स्वीकार्य नहीं है और जल्द ही घटना पर FIR दर्ज होनी चाहिए।
घटना कैसे हुई?
बुधवार को खाद संकट को लेकर विधायक अपने समर्थकों संग कलेक्टर बंगले का घेराव करने पहुंचे। बताया गया कि वे कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे, लेकिन जब कलेक्टर ने मिलने से इंकार किया तो कुशवाह भड़क गए। गुस्से में उन्होंने कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की और अपशब्द भी कहे।
राजनीतिक असर
राजनीतिक गलियारों में यह घटना भाजपा के लिए असुविधाजनक स्थिति(IAS Association Protest) पैदा कर रही है। एक ओर सरकार प्रशासनिक अनुशासन और सुशासन की बात करती है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के ही विधायक का कलेक्टर से अभद्रता करना गंभीर विरोधाभास माना जा रहा है।