रक्षामंत्री ने ट्वीट कर कहा-अमेरिका हिन्द प्रशांत कमान मुख्यालय के दौरे के लिए होनूलुलू, हवाई पहुंच गया हूं

रक्षामंत्री ने ट्वीट कर कहा-अमेरिका हिन्द प्रशांत कमान मुख्यालय के दौरे के लिए होनूलुलू, हवाई पहुंच गया हूं

I shall also be visiting the HQs of US Army Pacific & Pacific Air Forces, during my brief stay in Hawaii," he tweets

Defence Minister Rajnath Singh

-अमेरिका हिन्द प्रशांत कमान के दौरे के लिए हवाई पहुंचे राजनाथ

नयी दिल्ली। Defence Minister Rajnath Singh: टू प्लस टू वार्ता में हिस्सा लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को वाशिंगटन से हवाई पहुंच गये जहां वह अमेरिका की सबसे पुरानी और बड़ी युद्धक कमान अमेरिका हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय का दौरा करेंगे।

अमेरिकी कमान के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने हवाई पहुंचने पर श्री सिंह का स्वागत किया। अमेरिकी कमान और भारतीय सेना के बीच लंबे समय से व्यापक भागीदारी है जिसके तहत सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण कार्यक्रम और आदान-प्रदान गतिविधियां की जाती हैं।

श्री सिंह ने ट्वीट कर कहा अमेरिका हिन्द प्रशांत कमान मुख्यालय के दौरे के लिए होनूलुलू, हवाई पहुंच गया हूं । मैं अमेरिकी सेना और वायु सेना की प्रशांत इकाईयों का भी दौरा करने जाऊंगा।

रक्षा मंत्री स्वदेश लौटने से पहले बुधवार को अमेेरिकी कमान मुख्यालय और हवाई में प्रशांत बेड़े तथा प्रशिक्षण सुविधा केंद्रों का दौरा करेंगे। हवाई में संक्षिप्त प्रवास के दौरान रक्षा मंत्री राष्ट्रीय स्मारक जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को श्री सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वर्चुअल बैठक की थी।

वर्चुअल बैठक के बाद दोनों देश के विदेश तथा रक्षा मंत्रियों ने मंत्रिस्तरीय टू प्लस टू वार्ता की सह-अध्यक्षता की। टू प्लस टू वार्ता से पहले श्री सिंह ने पेंटागन में अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठक की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed