Site icon Navpradesh

मैं जि़ंदा हूँ…; बच्चों ने अपने पिता को मरा हुआ दिखाकर करोड़ों की संपत्ति कर ली अपने नाम..

I am alive…; The children made property worth crores in their name by pretending that their father was dead.

Harishchandra Yadav

-पिता को पता चलने के बाद न्याय की गुहार लगाने पहुंचे एसडीएम कार्यालय

देवरिया। Harishchandra Yadav: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने बाप-बेटे के रिश्ते पर कलंक लगा दिया है। बच्चों ने अपने पिता को कागजों में मृत दिखाकर उनकी करोड़ों की संपत्ति अपने नाम कर ली। इसकी जानकारी जैसे ही पिता को हुई तो वह एसडीएम के पास शिकायत लेकर गए। लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। वे न्याय पाने के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हरिश्चंद यादव अहलादपुर मरकडी गांव का रहने वाला है। उनके तीन बच्चे विजय यादव, मनोज यादव और अमित यादव हैं। इनमें से अमित की मौत हो चुकी है। हरिश्चंद ने यह जमीन अपनी पत्नी पानमती के नाम पर खरीदी थी। उन्होंने एक इंटर कॉलेज भी बनवाया, जिसके प्रबंधक वे स्वयं थे और बाद में अपने पुत्र को प्रबंधक बना दिया।

हरिश्चंद की संपत्ति करोड़ों की है। जून 2023 में हरिश्चंद की पत्नी पानमती का निधन हो गया। इसके बाद उनके दो बेटों मनोज यादव और विजय यादव ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर पूरी जमीन अपने नाम करा ली। संपत्ति में पिता का नाम हटा दिया और सारी संपत्ति बच्चों के नाम पर दर्ज हो गई।

जब हरिश्चंद को इस बात का पता चला तो वह हैरान रह गए। उनका कहना है कि उनके बच्चे उन्हें कभी भी मार सकते हैं। उनका एक इंटर कॉलेज है, जिसमें उनके बेटे को मैनेजर बनाया गया था। अब वहां जाने पर वे मुझे पुलिस के हवाले करने की धमकी दे रहे हैं। जब वह रुद्रपुर तहसील के एसडीएम से मिले तो उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया।

हरिश्चंद यादव ने कहा कि मैंने सारी संपत्ति अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी है। 2023 में पत्नी की मृत्यु हो गई। अब साजिश के तहत बेटों ने सारी संपत्ति अपने नाम कर ली है। पिता ने कहा कागजों में मरा हुआ दिखाया गया है। मुझे इंसाफ चाहिए। मेरा बेटा मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही सभी दस्तावेजों में मुझे मृत दिखाया गया है।

Exit mobile version