Navpradesh

विकृत मानसिकता : पति ने पूरे गांव में लगाए पत्नी के पोस्टर, लिखा…

husband affix wife poster, case registered against husband for affixing wife poster, navpradesh,

husband affix wife poster

Husband Affix Wife Poster : अमानवीय आचरण की हदें पार करते हुए इन पोस्टर पर यह भी लिख दिया…

बुलढाणा। Husband Affix Wife Poster : एक विकृत मानसिकता वाले पति ने अपनी पत्नी के पोस्टर पूरे गांव में लगा दिए। आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने अपराध भी दर्ज कर लिया है। पति की इस हरकत के पीछे का कारण कोई खास नहीं है। उसने ऐसा इसलिए क्या क्योंकि उसकी पत्नी उसे तलाक नहीं दे रही है।

आरोपी पति (Husband Affix Wife Poster) ने इसी बात से भड़ककर गांव के सभी सार्वजनिक स्थलों पर अपनी पत्नी के पोस्टर लगा दिए। पति ने अपने अमानवीय आचरण की हदें पार करते हुए इन पोस्टर पर यह भी लिख दिया- जरूरत पड़ी तो संपर्क करें। साथ ही कुछ मोबाइल नंबर भी पोस्टर पर लिख दिए। न्यूज 18 लोकमत की खबर के मुताबिक मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की चिखली तहसील का है।

आरोपी पति का नाम समाधान निकालजे है। महिला के भाई की शिकायत पर अंढेरा पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज कर लिया है। महिला के भाई के आरोपी से बात करने पर उसने खुद पोस्टर लगाने की बात कही है। उसने यह भी कहा कि यदि पत्नी ने तलाक नहीं दिया तो पत्नी की बहन व सास के पोस्टर लगाकर उन्हें भी बदनाम कर देगा।

Exit mobile version