Site icon Navpradesh

इस शहर में मचाया तूफान ने कहर, 28 लोगों की मौत

Hurricane caused havoc in this city, 28 people died

Zhejiang Province

हांगझोऊ। झेजियांग प्रांत  Zhejiang Province में आए भीषण तूफान के कारण 28 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लापता हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तूफान ‘लेकिमा पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत Zhejiang Province में शनिवार को तट से टकराया जिसके बाद से ही क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है।

प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय के मुताबिक तूफान के कारण करीब 10 लाख 80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और इसके कारण झेजियांग प्रांत Zhejiang Province में लगभग 50 लाख प्रभावित हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक तूफान लेकिमा के कारण भारी बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

योंगजिया काउंटी में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण हुए भूस्खलन ने नदियों का रास्ता बंद कर दिया है। तूफान के आज शांडोंग प्रांत के पूर्वी तट से टकराने के आसार हैं।

Exit mobile version