Human Trafficking Case : होटल ईशा में देह व्यापार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Human Trafficking Case
Human Trafficking Case : देर रात पुलिस की कार्रवाई ने एक बार फिर चौंका दिया। कई दिनों से पुलिस की नज़रें जिस फरार शख्स पर थीं, आखिरकार वह पकड़ में आ ही गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब लगातार जांच के दौरान नए सूत्र हाथ लगे और पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर विश्वास करते हुए तत्काल घेराबंदी कर दी।
बताया जा रहा है कि इस आरोपी की तलाश में पुलिस लंबे समय से लगी थी। दो अन्य लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका था, मगर मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था। जांच में यह भी सामने आया था कि सौदेबाजी के लिए सोशल मीडिया (Human Trafficking Case) प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जा रहा था, और इसके जरिए ग्राहकों तक तस्वीरें पहुँचाई जाती थीं। यह सिलसिला बीते कई महीनों से चल रहा था।
मामला (Human Trafficking Case) होटल ईशा थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ का है। यहीं से पूरे रैकेट को संचालित किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार आरोपी होटल मालिक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित किसी स्थान पर आने वाला है। मुखबिर की निशानदेही पर वैशाली नगर थाना स्टाफ ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
आरोपी से पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया है, जिसका उपयोग लड़कियों को बाहर से बुलाने और ग्राहकों से संपर्क साधने में किया जाता था। (Human Trafficking Case) के तहत पुलिस ने आवश्यक धाराओं में अपराध दर्ज किया और न्यायालय में पेश किया। आरोपी को 15 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
थाना वैशाली नगर की टीम ने धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध सिद्ध करने में सफलता हासिल की। इस प्रकरण में पुलिस की त्वरित और निर्णायक भूमिका की सराहना की जा रही है। (Human Trafficking Case) से जुड़े इस मामले ने स्थानीय स्तर पर सनसनी मचा दी है और आगे की जांच जारी है।