शांति का प्रस्ताव ठुकरा कर नक्सली प्रदेश में लगातार हिंसा कर रहे हैं
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Raipur, Naxalite violence, reaction of CM Vishnudev Sai: जब तक नक्सलियों के खत्मे का लक्ष्य पूरा नहीं होता, तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे ये बात शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कही है। साय ने कहा कि नक्सलियों के खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है। जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता तक तक हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।
बता दें कि हाल ही में माओवादियों को राज्य सरकार ने हिंसा छोड़कर जीवन की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए बात रखी थी, पर नक्सलियों ने इसे ठुकरा दिया और प्रदेश में लगातार हिंसा कर रहे हैं। (Chhattisgarh Raipur, Naxalite violence, reaction of CM Vishnudev Sai) उसके बाद से हमारे सुरक्षा बलों को छूट दी गई और अब लगातार मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं। सीधी कार्रवाई से वे बौखलाए हुए हैं। आज फिर माओवादी मारे गए हैं।
एक्स पर ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया
सीएम साय नारायणपुर जिले के ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की घटना पर शनिवार को एक्स पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। (Chhattisgarh Raipur, Naxalite violence, reaction of CM Vishnudev Sai) सीएम ने कहा, मुठभेड़ में विशेष कार्य बल एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने का भी दु:खद खबर आई है। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है।
कार्रवाई से नक्सली विचलित
सीएम ने कहा ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने आगे कहा, नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे।