Site icon Navpradesh

Online betting : कारोबारी ने लगाया 58 करोड़ का दांव और सिर्फ 5 करोड़ जीता

Online betting :

Online betting :

0 आरोपी बुकी दुबई भागा; घर से 17 करोड़ कैश, 14 किलो सोना मिला

गोंदिया/नवप्रदेश डेस्क। Online betting : महाराष्ट्र के गोंदिया में एक बिजनेसमैन से ऑनलाइन सट्टे में 58 करोड़ की ठगी हो गई। मामले में पुलिस ने शनिवार (22 जुलाई) को आरोपी के घर छापा मारा तो वहां से 17 करोड़ कैश, 14 KG गोल्ड और 200 KG चांदी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि अनंत जैन नाम के एक Online betting : क्रिकेट बुकी ने एक ऑनलाइन गैंबलिंग प्लेटफॉर्म बनाया था। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ही उसने ठगी को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि छापे से एक दिन पहले ही वह दुबई भाग गया।

8 लाख रुपए से की ऑनलाइन जुए शुरु

नागपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी अनंत जैन ने बिजनेसमैन को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए मनाया। Online betting : शुरुआत में बिजनेसमैन ने हवाला एजेंट के जरिए 8 लाख रुपए अनंत जैन को ट्रांसफर किए। जैन ने बिजनेसमैन को ऑनलाइन गैंबलिंग अकांउट खोलने के लिए वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजी। बिजनेसमैन ने 8 लाख रुपए के साथ सट्टा खेलने की शुरुआत की।

5 करोड़ कमाए तो 58 करोड़ गंवाए

गैंबलिंग की शुरुआत में बिजनेसमैन को फायदा हुआ, लेकिन बाद में वह हारने लगा। कुल मिलाकर उसने सिर्फ 5 करोड़ रुपए कमाए, वहीं 58 करोड़ गंवा दिए। Online betting : बिजनेसमैन को शक हुआ कि ज्यादातर मौकों पर वह हार ही रहा है तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन जैन ने मना कर दिया। इसके बाद बिजनेसमैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Exit mobile version