Site icon Navpradesh

CORONA: महाराष्ट्र, बंगाल, छत्तीसगढ़-कर्नाटक में एक दिन में सर्वाधिक मौतें

CORONA, Maharashtra, Bengal, Chhattisgarh, Karnataka, have the, highest deaths in a day,

corona

CORONA: छत्तीसगढ़, कर्नाटक में क्रमशः 49-49 मरीजों की मृत्यु

नयी दिल्ली। corona: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में सर्वाधिक मौतें हुयी हैं। इस दौरान में महाराष्ट्र में 127, पश्चिम बंगाल में 59 और छत्तीसगढ़ तथा कर्नाटक में क्रमशः 49-49 मरीजों की मृत्यु हुयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना (corona) को मात देने वालों की दर 91.34 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.49 प्रतिशत तथा संक्रिय मामलों की दर 7.16 फीसदी हो गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना (corona) के 48,268 नये मामले सामने आये। यह लगातार छठा दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आये हैं। गत 24 घंटे में इस संक्रमण से 59,454 लोग स्वस्थ हुए है और 551 लोगों की मृत्यु हुई है।

देश में अब तक 81.37 लाख से अधिक संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 74.33 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,21,641 लाख लोगों की मृत्यु हुयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना (corona) संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य… सक्रिय……..स्वस्थ……मौत

Nav Pradesh | कृषि क़ानून को लेकर सीएम भूपेश बघेल का विधानसभा में ज़ोरदार भाषण

https://www.youtube.com/watch?v=93jpoOv1lTY
navpradesh tv
Exit mobile version