Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : लागा चुनरी में दाग छिपाऊं कैसे…

How to hide the stains in Laga Chunari...

How to hide the stains in Laga Chunari..

How to hide the stains in Laga Chunari…: लागा चुनरी में दाग छिपाऊं कैसे… गाते हुए घुंघरू सेठ और उनके मुनिम घर में मुंह लटकाए बैठे हैं। खबरिया चैनलों पर भी उनकी कोई खबर नहीं दिखाई जा रही है। सीधी सी बात है खेल खतम पैसा हजम। ऐसे में कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी मीडिया से मुखातिब हुई।

उन्होंने छूटते ही आरोप लगाया कि नई दिल्ली में भाजपा की जीत होने के साथ ही कई इलाकों में बिजली की कटौती शुरू कर दी गई है। जिसकी वजह से लोग भाजपा की सरकार बनाकर पछता रहे हैं। मोहतरमा भूल गई हैं कि भाजपा ने अभी सत्ता नहीं संभाली है और वे खुद अभी भी काम चलाऊ मुख्यमंत्री हैं।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version