नाराज कांग्रेस विधायक का आरोप, सरकार और प्रशासन मुझे व्यवस्था का हिस्सा नहीं मानती, प्रशासन में हड़कंप
रायपुर/नवप्रदेश। House Not Allotted To Congress MLA : नाराज कांग्रेस विधायक सुरक्षा व्यवस्था छोड़कर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकले। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। विधायक जनक ध्रुव बोले स्वयं के रहने की व्यवस्था नहीं है सुरक्षाकर्मियों को कहां रखूंगा।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस MLA जनक ध्रुव ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर जाने से पहले मैनपुर लोक निर्माण विभाग के सामने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हुए तीन महीने हो चुके हैं। शासन-प्रशासन से देवभोग में आवास उपलब्ध कराने के लिए कई बार मांग कर चुका हूं। लेकिन अब तक आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है।
सरकार को घेरते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा मैं विपक्ष का विधायक हूं, शायद इसीलिए सरकार मेरी सुरक्षा और रहने के लिए निवास की व्यवस्था नहीं कर रही है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है। इस क्षेत्र के लोगों को मुझसे मुलाकात करने के लिए 100 किमी दूर आना पड़ता है। सरकार और प्रशासन मुझे व्यवस्था का हिस्सा नहीं मानती इसलिए मुझे सुविधा नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि मैनपुर नाहनबिरी स्थित अपने आवास में मैंने अपने खर्चे पर सुरक्षा व्यवस्था कराई है। उन्होंने बताया कि मेरे पास देवभोग में आवास की व्यवस्था नहीं है, मेरे स्वंय के रहने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में मैं अपने सुरक्षाकर्मियों को कहां रखूंगा। इस मामले से कई बार प्रशासन को अवगत करा चुका हूं।