House Fire : पत्नी से झगड़े के बाद घर में लगा दी आग, 2 बच्चे समेत परिवार के 5 लोग झुलसे

House Fire : पत्नी से झगड़े के बाद घर में लगा दी आग, 2 बच्चे समेत परिवार के 5 लोग झुलसे

फतेहपुर, नवप्रदेश। दिल्ली के फतेहपुर बेरी क्षेत्र में एक शख्स ने खुद ही घर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी। मामला मानस्वरूप गार्डन का है।

आगजनी की इस घटना में पति, पति, बुजुर्ग महिला समेत 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत सफदरगंज अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में पति ने केरोसिन तेल छिड़ककर घर में आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

इससे पहले दिल्ली के ही दो अलग-अलग इलाकों में आग लग गई थी। पहले मामले में जहांगीरपुरी इलाके में एक घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में जाफराबाद में एलपीजी सिलेंडर फटने से घर मेंआग लग गई।

दिल्ली दमकल सेवा अधिकारियों के मुताबिक, जहांगीरपुरी इलाके के तोमर कॉलोनी में एक घर में आग लगने की सूचना उन्हें मिली थी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन आगजनी की इस घटना में एक शख्स की जलकर मौत हो गई। इसके अलावा घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।

वहीं, जाफराबाद इलाके में भी एक एलपीजी दुकान में सिलेंडर फटने की घटना सामने आई थी। इस घटना में दो लोगों घायल हुए। मौके पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग को बुझाया। घटना को लेकर दमकल विभाग ने बताया कि विस्फोट के बाद लगी आग में उनके पांच कर्मी भी घायल हो गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *