रायपुर/नवप्रदेश। अस्पताल (Hospital) में इलाज (treatment) के लिए आई नाबालिग (Minor) के लापता (Missing) हो जाने की रिपोर्ट आमानाके थाने (Report Amanake Police Station) में दर्ज (Enter) की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना पांडूपारा कोरिया निवासी पिता 50 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी की रिपेयरिंग का दुकान है।
पुत्री उम्र करीबन 17 साल की करीबन 1 साल पूर्व दाहिने हाथ फेक्चर हो जाने से उपचार मेकाहारा (mekhara) एवं एम्स अस्पताल (AIIMS HOSPITAL) पूर्व में चल रहा था जो ठीक नही हुई थी पुन: 18 अक्टूबर 19 को लेकर ईलाज कराने एम्स अस्पातल टाटीबंध में भर्ती कराने के लिए कागजात पर्ची बनवा रहा था कि उसी बीच नाबालिग (Minor doctor) बेटी बिना बतायें कही चली गई है जिसे आस पास पता तलाश किया किंतु कोई पता नही चला।
मुझे संदेह है कि नाबालिक बेटी (Minor doctor) को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला – फुसलाकर भगा कर ले गया है । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध कायम कर गुम इंसान का मामला दर्ज किया है।