55 निजी अस्पतालों का रोस्टर तैयार, पहले दिन 60 हजार लोगों का हुआ टीकाकरण
रायपुर/नवप्रदेश। Hospital Rostar : कोमॉर्बिडिटी वाले बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोरोना रोधी टीके के प्रीकॉशनरी डोज की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है। पहले दिन प्रदेश भर में करीब 60 हजार लोगों को टीका लगाया गया है। आज से रायपुर के निजी अस्पतालों में भी बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए तीन दिनों का रोस्टर बनाया गया है, जिसके मुताबिक वहां टीकाकरण होगा।
रायपुर जिला प्रशासन ने सोमवार से बूस्टर डोज के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों सहित 37 केंद्र शुरू किए थे। यहां बड़ी संख्या में फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी टीके की एक अतिरिक्त खुराक लगवाई।
रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसके मुताबिक रायपुर के विभिन्न निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण केंद्र संचालित किए जाने हैं। संबंधित संस्थाओं के संचालकों से कहा गया है कि वे अपने अस्पतालों में टीकाकरण दल के बैठने की जगह, टीका लगवाने आए लोगों के लिए वेटिंग रूम और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था कर दें।
इनको लगना है बूस्टर टीका
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक टीके की यह बूस्टर डोज (Hospital Rostar), 60 साल या उससे अधिक के ऐसे लोगों को लगना है, जिन्हें गंभीर बीमारियां भी हैं। कोरोना संक्रमण के सबसे बड़े खतरे में काम कर रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों और फरंटलाइन वर्कर्स को भी टीके की यह अतिरिक्त खुराक लगाई जानी है। प्रदेश भर में 16 लाख से अधिक बुजुर्ग, तीन लाख 39 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों और 3 लाख 20 हजार के करीब फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह टीका लगाया जाना है
दूसरे डोज से 9 महीने का अंतर जरूरी
टीके ही यह अतिरिक्त खुराक (Hospital Rostar) उन्हें ही लगाई जाएगी जिन्होंने अपने रेग्युलर कोरोना टीके की दूसरी डोज कम से कम 9 महीने पहले लगवा ली हो। यानी दूसरी खुराक और बूस्टर डोज के बीच 9 महीने का अंतर जरूरी है। जिन लोगों को कोवैक्सीन लगा है, उन्हें अतिरिक्त डोज के तौर पर कोवैक्सीन दी जाएगी। वहीं जिन लोगों को कोविशील्ड का टीका लगा था, उन्हें अब कोवीशील्ड ही लगाया जा रहा है।
55 निजी अस्पतालों का रोस्टर तैयार
सीएमएचओ कार्यालय ने 13 जनवरी तक के लिए 55 अस्पतालों में टीकाकरण का रोस्टर तैयार किया है। जिसमे आरोग्य अस्पताल, छत्तीसगढ़ डेंटल हॉस्पिटल रायपुर, योशदा हॉस्पिटल रायपुर, कान्हा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल रायपुर, वरदान हॉस्पिटल रायपुर, कालडा वर्न प्लास्टिक सर्जरी केंद्र रायपुर, श्री मां शारदा आरोग्यधाम हॉस्पिटल रायपुर, बालको मेडिकल सेंटर रायपुर, लालमती मल्टी स्पेशलिटी रायपुर, श्री हरिकिशन हॉस्पिटल रायपुर, देवी लक्ष्मी हॉस्पिटल रायपुर, आस्था विनायक मैटरनिटी केंद्र रायपुर, विद्य हॉस्पिटल रायपुर, रूपजीवन हॉस्पिटल रायपुर, वैदही हॉस्पिटल रायपुर, बिहान हॉस्पिटल रायपुर, अंजली चिल्ड्रेन हॉस्पिटल रायपुर, आशादीप हॉस्पिटल रायपुर, आयुष्मान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर, जैन हॉस्पिटल रायपुर, ममता नर्सिंग होम मल्टी स्पेशलिटी रायपुर, श्रेयांस हॉस्पिटल रायपुर, श्री बालाजी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर, सुयश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, स्वास्तिक नर्सिंग होम, वी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर, उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल रायपुर, श्री दानी केयर हॉस्पिटल रायपुर, एकता इस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर, श्री साईं पैकरा हॉस्पिटल रायपुर, मेघा पाली क्लीनिक रायपुर, अग्रसेन हॉस्पिटल रायपुर सहित इन अस्पतालों की लिस्ट जारी किया। इसी रोस्टर के मुताबिक इन अस्पतालों में टीकाकरण दल बैठेगा।