मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा
शाहपुरा। road accident: मध्य प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। शाहपुरा थाना और बिछिया थाना के बीच में हाड़तिल बरजार के घाटी में यह हादास हुआ है।
बताया जा रहा है कि जब घाटी में चल रहा था तो वह ड्राइवर के कंट्रोल के बाहर हो गया और महिंद्रा पिकअप पलट गई। जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को शाहपुरा के स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए भेजा गया।
इस दु:खद घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है। वहीं मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की गयी है। हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों को उचित उपचार के लिए निर्देश जारी किया।