Horlicks Protein Plus: टीवीसी का लिंक: ‘‘बनाओ प्रोटीन का रूटीन’’
Horlicks Protein Plus: आज हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड ने बाॅलिवुड अभिनेता, अक्षय कुमार को अपने एडल्ट न्यूट्रिशन ब्रांड, हाॅर्लिक्स प्रोटीन प्लस का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने की घोषणा अपने नए टीवीसी के माध्यम से की।
देश के सबसे लोकप्रिय फिटनेस आईकन में से एक, अक्षय कुमार ब्रांड के प्रमुख मूल्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे और शहरों में भारतीय व्यस्कों को रोज ‘प्रोटीन का रूटीन’ (Horlicks Protein Plus) बनाकर प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
अक्षय कुमार के साथ नया टीवीसी, शहरों में भारतीय व्यस्कों की समस्याओं पर रोशनी डालता है, जिनका आम आहार उच्च गुणवत्ता का प्रोटीन प्रदान करने के लिए अपर्याप्त है और इसके लिए वो मांसाहर विकल्पों पर निर्भर हैं।
लेटेस्ट टीवीसी (Horlicks Protein Plus) के बारे में सुधीर सीतापति, एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, फूड्स एंड रिफ्रेशमेंट, एचयूएल ने कहा, ‘‘भारतीय आहार प्रोटीन का आरडीए पूरा करने के लिए अपर्याप्त होता है। हमें इस बारे में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है। सेहतमंद शरीर के हर एक किलोग्राम वजन के लिए रोज 1 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है।
व्यस्कों में प्रोटीन की कमी से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, बाल झड़ने लगते हैं, शरीर में फैट जमा हो जाता है एवं अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। हमें इस लड़ाई में एक कदम आगे जाकर प्रोटीन का पर्याप्त आहार सुनिश्चित करने की जरूरत है।
हमारा व्यस्क न्यूट्रिशन ब्रांड, हाॅर्लिक्स प्रोटीन प्लस इसी दिशा में आगे बढ़ाया गया एक कदम है। इस रिलाॅन्च के अभियान की केंद्रीय थीम इस बात पर बल देती है कि मिल्क के साथ हाॅर्लिक्स प्रोटीन प्लस किस प्रकार व्यस्कों के लिए प्रोटीन की जरूरत को पूरा करता है और व्यक्ति की दैनिक प्रोटीन की जरूरत की लगभग 30 फीसदी आपूर्ति करता है।
हाॅर्लिक्स प्रोटीन प्लस (Horlicks Protein Plus) में तीन अच्छी गुणवत्ता के प्रोटीन (व्हे, सोया एवं केज़ीन) का मिश्रण है। यह हाई प्रोटीन ड्रिंक के लिए वैज्ञानिक रूप से फाॅर्मुलेटेड है तथा 100 ग्राम उत्पाद में 34 ग्राम प्रोटीन प्रदान करता है।’’
हाॅर्लिक्स प्रोटीन प्लस के ब्रांड एम्बेसडर, अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘फिटनेस केवल जिम जाकर और घंटों के वर्कआउट से नहीं मिलती। एक उत्तम जीवन के लिए आराम, सेहतमंद मस्तिष्क एवं इसके साथ सही आहार जरूरी है। दुख इस बात का है कि ज्यादातर लोगों को अपने द्वारा लिए जाने वाले आहार के बारे में सही जानकारी नहीं होती।
उदाहरण के लिए, प्रोटीन (Horlicks Protein Plus) को केवल बाॅडी बिल्डिंग सप्लीमेंट माना जाता है और इसके अनेक फायदे हैं, जो आम तौर पर लोग जानते हैं। क्या आपको पता है कि हमारे शरीर को हर किलोग्राम वजन के लिए 1 ग्राम प्रोटीन जरूरी होता है।
इसकी जानकारी हमें नहीं होती है, जिसके कारण प्रोटीन की कमी पैदा हो जाती है। हाॅर्लिक्स प्रोटीन प्लस मिल्क एवं सोय से बना है। इसमें तीन उच्च गुणवत्ता के प्रोटींस का मिश्रण होता है, जो मिल्क के साथ आपके प्रोटीन की लगभग 30 फीसदी जरूरत को पूरा कर देते हैं।
मैं और हाॅर्लिक्स प्रोटीन प्लस मिलकर भारत को सेहतमंद बनाने एवं भारतीयों को अपना, ‘प्रोटीन का रूटीन’ बनाने का प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेरी कामना है कि भारत सदैव सही कदम उठाए।’’
सुरजो दत्त, नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर, एफसीबी उल्का ने कहा, ‘‘हम यह समझने की बात आती है कि खास उम्र के बाद शरीर की जरूरत क्या है, तो प्रोटीन प्लस के लिए अक्षय कुमार से अच्छा ब्रांड एम्बेसडर कोई नहीं।
उन्होंने न केवल जीवनशैली के उल्लेखनीय विकल्पों द्वारा नए मापदंड स्थापित किए हैं, बल्कि वो चुस्त व सेहतमंद जीवनशैली के लिए आवश्यक न्यूट्रिशन की जरूरतों को भी समझते हैं। इंटरव्यू के इस फाॅर्मेट एवं उनके स्वाभाविक खिलाड़ी अंदाज ने इस संदेश को भरोसेमंद व दिलचस्प बना दिया।’’