Site icon Navpradesh

Home Remedies : अपने लंबे घने बालों की देखभाल ऐसे करें…

Home Remedies : How To Take Care Of Your Long Thick Hair...

Home Remedies

नई दिल्ली। Home Remedies : खूबसूरत बाल सभी की चाहत होते हैं, इन्हें लंबा, घना, मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए हम क्या नहीं करते। बालों की सेहत के लिए आपको बाजार में तेल से लेकर हेयर मास्क मिल जाएगा। हालांकि, कैमिकल युक्त ये चीजें फायदे से ज़्यादा नुकसान कर सकती हैं।

ऐसे में बालों के लिए प्राकृतिक चीजों का ही इस्तेमाल करें। ऐसे कई घरेलू नुस्खे (Home Remedies) हैं, जिनकी मदद से आप बालों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आज हम बता रहे है ऐसे आयुर्वेदिक तेल के बारे में जिसकी मदद से बालों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। यह तेल स्कैल्प की ड्राइनेस तो दूर करेगा ही साथ ही बालों का झडऩा, बालों की ग्रोथ, रूसी, दो मुंहे बाल आदि जैसी समस्याओं आदि को कुछ ही दिनों में दूर कर देगा।

ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक तेल

एक कप सरसों के तेल में रतनजोत (Home Remedies) की दो इंच की दो लकड़ी डाल लें। अब इस तेल को 10 मिनट तक गैस पर धीमी आंच पर पकने दें। दस मिनट के बाद गैस को बंद कर लें और तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने पर इसे छान कर एक कांच की बोतल में डाल लें।
अब अरंडी और नारियल का तेल एक-एक कटोरी लें और इसे साथ में गर्म कर लें। अब इसे भी ठंडा होने पर उसी कांच की बोतल में मिला लें।

ऐसे करें इस्तेमाल

रात में सोने से पहले इस तेल को जड़ों पर लगाएं (Home Remedies) और हल्के हाथों से मालिश करें। ध्यान रहे कि मसाज कम से कम 10 मिनट के लिए करें। इसके बाद बालों को चोटी में गूथ लें। सुबह उठकर एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर निछोड़ लें और सिर पर बांध लें। कुछ देर बाद शैंपू कर लें। ऐसा आप सप्ताह में दो बार कर सकते हैं। कुछ हफ्तों में ही आपको अपने बालों में फर्क नजर आने लगेगा। आप इस तेल को हफ्तों तक स्टोर कर सकते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Exit mobile version