गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- भ्रम फैलाना पाप है, केन्द्र और राज्य मिलकर नक्सलवाद मुक्त करने की ओर अग्रसर..

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- भ्रम फैलाना पाप है, केन्द्र और राज्य मिलकर नक्सलवाद मुक्त करने की ओर अग्रसर..

Home Minister Vijay Sharma said- Spreading confusion is a sin, the centre and the state are moving together towards making the country Naxal-free.

Home Minister Vijay Sharma

-प्रेसवार्ता में नेताप्रतिपक्ष डॉ. महंत के बयान का दिया जवाब

रायपुर/नवप्रदेश। Home Minister Vijay Sharma: उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के नक्सलमुक्त होने वाली पंचायतों को एक करोड़ रुपए की राशि देगी राज्य सरकार। इस राशि का उपयोग उन पंचायतों में आने गांवों के विकास के लिए खर्च किया जाएगा।

नक्सल हमलों को लेकर विधानसभा नेताप्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने सवाल उठाया था कि राज्य सरकार उद्योगपतियों के लिए रेड कार्पेट बताया था जिसके जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने कहा कि ऐसा भ्रम फैलाना पाप है। प्रदेश में लगातार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए जवानों ने मोर्चा संभाला है। हर दिन नक्सली आत्मसमर्पन कर रहे हैं। मंहत जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।

कल हुई नक्सल घटना के बारे में गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि दो घटनाओं में जवानों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉडर पर हुई घटना में 26 और कांकेर में हुई घटना में 4 नक्सली मारे गए है। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सलवाद का खात्मा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जल्द ही प्रदेश से नक्सवाल का खात्मा होगा। अब नक्सल मुक्त राज्य बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *