Site icon Navpradesh

गृहमंत्री साहू ने राजधानी रायपुर के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर लॉकडाउन का जायजा लिया

Home Minister Sahu inspected the various, square-intersections of the capital Raipur and inspected the lockdown,

home minister chhattisgarh

रायपुर । Raipur lockdown: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर लॉकडाउन का जायजा लिया। उन्होंने चेकिंग पॉइंटों पर तैनात पुलिस जवानों से चर्चा की और लॉकडाउन की स्थिति में उनकी समस्या, छाया, पानी आदि के बारे में भी पूछताछ की।

गृह मंत्री ने अतिआवश्यक कार्यों से आने जाने वाले लोगों से उचित करने तथा अनावश्यक रूप से लोग घरों से बाहर नहीं निकलें इस बात का समझाईस देने कहा ताकि कोरोना महामारी संक्रमण को रोका जा सके।

गृह मंत्री साहू (Raipur lockdown) ने अपने सिविल लाइन स्थिति निवास से निकलकर गांधी उद्यान, शंकर नगर चौक, लोधिपारा, जय स्तंभ चौक होते हुए टाटीबंध चौक का निरिक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल, यातायात डीएसपी श्री सतीश ठाकुर भी उपस्थित रहे।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version