Site icon Navpradesh

PM नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए गृहमंत्री साहू

Home Minister Sahu, attended PM Narendra Modi's review of covid vaccination,

PM Narendra Modi's covid Vaccination Review Meeting

रायपुर। PM Narendra Modi’s covid Vaccination Review Meeting प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन और कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने राज्यों द्वारा की जा रही व्यवस्था की मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (PM Narendra Modi’s covid Vaccination Review Meeting) के असम प्रवास पर होने के कारण उनके स्थान पर छत्तीसगढ़ की ओर से गृहमंत्री साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बैठक में सभी राज्यों में कोविड टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने कोरोना संक्रमण (PM Narendra Modi’s covid Vaccination Review Meeting) के फैलाव को रोकने राज्यों द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी पूछा और आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी शामिल हुए।

वहीं नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्यों की व्यवस्था की जानकारी ली।

Exit mobile version