रायपुर, नवप्रदेश। केंद्रीय गृहमंत्री रायपुर पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ के तमाम बीजेपी नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। थोड़ी देर बाद वे अमित शाह पहुंचेंगे साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम। यहां भाजपा की तरफ से मोदी@20 किताब पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है।
अमित शाह इसमें बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब पर समाज के अलग-अलग लोगों से चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में रायपुर के अलावा प्रदेश के कई हिस्सों से बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल होंगे।