नई दिल्ली, नवप्रदेश। सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली छात्रों की मौज होने वाली है। अप्रैल माह के छुट्टियों की सूची जारी हो गई है। अप्रैल माह में 15 दिनों की अवकाश रहने जा रही (Holydays in April 2023) है।
अप्रैल माह की शुरूआत शनिवार से हुई है। इसलिए ज्यादातर स्कूल बंद ही रहे। हालांकि, स्कूल प्रबंधनों की ओर से सभी कार्य जारी रहे। ऐसे में जो लोग घूमने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर (Holydays in April 2023) है।
अप्रैल में 5 रविवार और 5 शनिवार हैं, जिसके चलते स्कूल बंद रहने वाले है। कई राज्यों में शनिवार की छुट्टी घोषित की गई है जिसके कारण स्कूल बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा कई महापुरुषों की जयंती भी हैं। अप्रैल में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे , ईद भी है जिसके चलते बच्चे लंबी छुट्टियों का आनंद ले सकते (Holydays in April 2023) हैं।
स्कूलों में छुट्टियों की लिस्ट
1 अप्रैल- शनिवार.
2 अप्रैल -रविवार
4 अप्रैल- महावीर जयंती की छुट्टी
7 अप्रैल -गुड फ्राइडे
8 अप्रैल – शनिवार
9 अप्रैल – रविवार की छुट्टी.
14 अप्रैल- अंबेडकर जयंती
15 अप्रैल- शनिवार .
16 अप्रैल- रविवार
21 अप्रैल- रमदान
22 अप्रैल- ईद उल फितर
23 अप्रैल- रविवार
29 अप्रैल- जानकी नवमी
30 अप्रैल- रविवार