Site icon Navpradesh

Hindi MBBS College India : अब हिंदी में भी बनेंगे डॉक्टर… यहाँ देश का पहला ‘हिंदी माध्यम’ मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी

Hindi MBBS College India

Hindi MBBS College India

Hindi MBBS College India : हिंदी भाषी छात्रों के लिए मेडिकल शिक्षा अब मातृभाषा में साकार होने जा रही है। मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी ने जबलपुर में देश का पहला हिंदी माध्यम वाला मेडिकल कॉलेज शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इसमें एमबीबीएस से लेकर एमडी-एमएस तक की पढ़ाई पूर्णतः हिंदी में होगी, किताबों से लेकर क्लास, क्लीनिकल ट्रेनिंग और परीक्षाएं तक।

2027-28 से 50 सीटों पर होगी शुरुआत

मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक में प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंज़ूरी मिल गई है।

कॉलेज की शुरुआत 2027-28 सत्र से 50 एमबीबीएस सीटों के साथ की जाएगी।

अलग अस्पताल नहीं बनाया जाएगा, बल्कि मौजूदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ही इससे संबद्ध किया जाएगा, जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल प्रशिक्षण मिल सके।

हिंदी में उपलब्ध है पूरा MBBS पाठ्यक्रम

एमबीबीएस(Hindi MBBS College India) के लिए आवश्यक सभी पाठ्यपुस्तकें पहले ही हिंदी में अनुवादित की जा चुकी हैं। यानी छात्रों को सामग्री की कोई कमी नहीं होगी। विश्वविद्यालय ने बताया कि भविष्य में अन्य मेडिकल पाठ्यक्रम जैसे बीडीएस, बीएमएलटी, एमडी और एमएस भी हिंदी में उपलब्ध कराए जाएंगे।

DPR शासन को भेजा जाएगा, फिर NMC से अनुमति

अब इस योजना का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) बनाकर राज्य शासन को भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की स्वीकृति ली जाएगी। योजना सफल रही तो आगे चलकर सीटें भी बढ़ाई जाएंगी।

रजिस्ट्रार पुष्पराज सिंह बघेल ने बताया

“यह भारत का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज(Hindi MBBS College India) होगा, जिसमें एमबीबीएस सहित अन्य पाठ्यक्रम पूर्णतः हिंदी में संचालित किए जाएंगे। यह हिंदी भाषी छात्रों के लिए ऐतिहासिक अवसर है।”

Exit mobile version