Hindi Language Promotion : शासकीय माता शबरी नवीन कन्या में महाविद्यालय में हिंदी सप्ताह मनाया गया ।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ,जिसमें निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता ,काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महाविद्यालय में दिनांक 13 सितंबर 2025 को हिंदी सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर तारणीश गौतम थे एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आर के सचदेव प्राध्यापक हिंदी थे ।
मुख्य अतिथि डॉक्टर डॉक्टर तारणीश गौतम जी ने कहा कि हिंदी समृद्ध भाषा है ,हमारे देश के संस्कृति और परंपरा की संवाहिका है ।भारत में अंग्रेजी भाषा केवल स्किल डेवलपमेंट (Hindi Language Promotion) के तौर पर अपनी गई है ना की भाषा रूचि के आधार पर। विश्व में हिंदी हीऐसी भाषा है जिसमें वसुधैव कुटुंबकम की भावना प्रदर्शित की गई है।विदेश में बसे भारतीयों की प्रिय भाषा हिंदी ही है।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आर के सचदेव ने कहा हिंदी एक लोकप्रिय भाषा है। विदेशों में भी हिंदी भाषा का न केवल अध्यापन किया जाता है बल्कि उसे रुचि के आधार पर सीखा भी जाता है ।भारत में आने वाले अनेक लोग हिंदी हिंदी सीख कर आते हैं ,और व्यापारिक क्षेत्र में उसका प्रयोग करते हैं । अध्यक्ष की आसंदी से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के के भंडारी ने कहा कि हिंदी हमारे देश की एकता की प्रतीक है ।हिंदी के माध्यम से ही हमारे भारत का विकास संभव है।
विभागाध्यक्ष डॉ इसाबेला लकडा़ ने स्वागत उद्बोधन दिया, कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ बेला महंत ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कुमारी खगेश्वरी साहू अतिथि (Hindi Language Promotion) किया गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी आंचल भट्ट तृतीय सेमेस्टर हिंदी ने प्राप्त किया ,द्वितीय स्थान कुमारी प्रियांशा बीएससी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान कुमारी कल्याणी सूर्यवंशी एम ए तृतीय सेमेस्टर हिंदी ने प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी कल्याणी सूर्यवंशी एम ए हिन्दी तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान कुमारी अर्चना बरगाह बीएससी तृतीय वर्ष तृतीय स्थान कुमारी निकिता सिंह एम ए प्रथम सेमेस्टर हिंदी ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कुमारी मानसी श्रीवास बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, कुमार निशा सारथी एम ए तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं कुमारी संस्कृति तिवारी और साक्षी तिर्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने हिंदी दिवस से संबंधित पोस्टर (Hindi Language Promotion) बनाए ,जिसमें उन्होंने अपने सृजनात्मक कला का परिचय दिया ।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी मानसी राजपूत बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान कुमारी सोनम मिरि बीएससी तृतीय वर्ष ,तृतीय स्थान कुमारी ममता धुरी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक ,कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।