रायपुर/नवप्रदेश। Higher Education Breaking : छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक कैलेंडर ज़ारी कर दिया है। विभाग द्वारा ज़ारी इस कैलेंडर में महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 की शुरुआत 16 जून से होगी।
इसके साथ ही इस कैलेंडर में छात्रसंघ चुनाव, वार्षिक परीक्षा, पुनर्मूल्यांकन, स्वीकृत अवकाश खेलकूद समेत तमाम तारीखों का ऐलान किया गया है। जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार छात्र संघ के चुनाव के लिए 3 सितंबर 2022 से 9 सितंबर 2022 तक का समय निर्धारित किया गया है। वही महाविद्यालय स्तर पर वार्षिकोत्सव के लिए 21, 22 एवं 23 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है।
दीक्षांत समारोह (Higher Education Breaking) के लिए जनवरी-फरवरी 2023 का समय निर्धारित किया गया है। इधर उच्च शिक्षा विभाग ने अवकाश की भी घोषणा की है। विभाग ने दशहरे और दीपावली में 3 दिन का अवकाश घोषित किया है। वहीं 3 दिन का ही शीतकालीन अवकाश दिया गया है। महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 महीने का निर्धारित किया गया है।