MLA Son Died:CM भूपेश ने जताई संवेदना
बिलासपुर/नवप्रदेश। MLA Son Died: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार देर रात बस और कार में जोरदार भिड़ंत में विधायक के बेटे की मौत हो गई। कार में सवार 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। तीनो ही मृतक विद्युत् विभाग में कार्यरत थे।
जानकारी के मुताबिक कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास से कर गुजर रही थी,इसी बीच दूसरी ओर से आ रही बस के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जबर्दत थी कि कर में सवार लोग क्षतिग्रस्त कार में ऐसे फंसे थे कि उन्हें निकालने के लिए कटर का उपयोग करना पड़ना। काफी मशक्क्त के बाद तीनो शवों को बाहर निकाला जा सका है।
जबरदस्त हुई दुर्घटना
पुलिस ने शवों का जब मुआयना किया तो पता चला कि एक मृतक मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव के बड़े पुत्र है। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस विधायक के बेटे (MLA Son Died) प्रवीण कुमार ध्रुव विद्युत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर है। प्रवीण निजी काम से सोमवार को बिंझरा गए हुए थे। उनके साथ कुशल कुमार कंवर,जूनियर इंजीनियर और शंकर सिंह पोर्ते,ठेका श्रमिक कर में सवार थे। रात करीब 1 बजे बांगो से वापस लौटते समय कार बरपाली के पास पहुंची ही थी कि अंबिकापुर की ओर से आ रही रॉयल बस से उनके कार की पेट्रोल पम्प के पास जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान कार के सामने का हिस्सा बस में जाकर फंस गया गया और तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना को देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक केके ध्रुव कटघोरा भी पहुंच गए। हालांकि आज शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
सीएम बघेल ने विधायक डॉ.ध्रुव (MLA Son Died) से बात की और इस दुखद घडी में उन्हें ढांढस बंधाया। सीएम भूपेश ने अपने ट्वीट में लिखा- “मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव जी के पुत्र ई. प्रवीण कुमार ध्रुव की कार दुर्घटना में मृत्यु की बहुत ही दुखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से दिवंगत बेटे की आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।”