मुंबई, नवप्रदेश। मुंबई में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट (High profile Sex Racket) का पर्दाफाश हुआ है। जिस्म फरोशी के इस मामले में पुलिस ने एक भोजपुरी एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई एक्ट्रेस ही सेक्स रैकेट चलाया करती थी।
सेक्स रैकेट चलाने वाली इस भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम सुमन कुमारी है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच को रॉयल पाम होटल में Sex Racket चलाए जाने की जानकारी मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने अपने एक पॉइंटर को कस्टमर बनाकर एक्ट्रेस सुमन कुमारी के पास (High profile Sex Racket) भेजा। एक्ट्रेस की पॉइंटर से डील हुई, जिसमें उसने हर मॉडल का 50 से 80 हजार रुपये की डिमांड की।
होटल में पहले से ही कई मॉडल्स मौजूद थीं। पॉइंटर से इशारा पाते ही पुलिस ने होटल में दबिश देकर एक्ट्रेस सुमन कुमारी को पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 3 मॉडल्स का रेस्क्यू किया है।
फिल्मों में काम करने पहुंची मॉडल्स की करती थी सप्लाई
पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू की गई मॉडल्स बॉलीवुड में अपना कैरियर बनाने मुंबई आई थी। फिल्मी दुनिया में स्ट्रगल कर रही इन मॉडल्स को पैसों की जरुरत थी। इनकी इसी मजबूरी का भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी ने फायदा उठाया और उन्हें देह व्यापार में ढकेल (High profile Sex Racket) दिया। सुमन कुमारी ऐसी ही लड़कियों को अपना शिकार बनाती थी और उन्हें कस्टमर तक सप्लाईकरती है।
इन फिल्मों में किया काम
सेक्स रैकट चला रही एक्ट्रेस सुमन कुमारी ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। जिसमें लैला मजनू के अलावा भोजुपरी कॉमेडी शो बाप नंबरी बेटा दस नंबरी कर चुकी हैं। इसके अलावा बूम ओटीटी पर भी काम कर चुकी है। सुमन पिछले 6 साल से मुंबई में है। वो जिस्म फरोशी का कारोबार कब से चला रही है फिलहाल इसका अभी पता नहीं चल पाया है।