Site icon Navpradesh

High level meeting of Congress : दिग्गजों की बैठक में निगम-मंडल को लेकर मंथन

High level meeting of Congress:

High level meeting of Congress:

0 निगम मंडल में नियुक्तियों के लिए नए लोगों को मौका, जो पहले से पदों पर रह चुके हैं उन्हें रेस्ट देंगे

रायपुर/नवप्रदेश। High level meeting of Congress: CM हाउस में कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग तक़रीबन 4 घंटे से जारी है। बैठक के बाद कांग्रेस कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। इस मीटिंग में कुमारी सेलजा, भूपेश बघेल और सीनियर मंत्री शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि आला नेता निगम-मंडल को लेकर कोई फैसला लेंगे। बता दें करीब 22 निगम और मंडल में फेरबदल किया जाना है।

कार्यकाल ख़त्म होने और कुछ का चंद रोज बाद कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व के लिए भी इस High level meeting of Congress: बैठक को जोड़कर देखा जा रहा है। वैसे भी चुनावी मौसम है और जो पार्टी नेता खफा हैं या जिन्हे पद से नवाज़ा नहीं जा सका उन्हें नामजद करने का एलान किया जायेगा। निगम मंडल में नियुक्तियों के लिए नए लोगों को मौका दिया जाएगा, जो पहले से पदों पर रह चुके हैं, उनके कार्यकाल को बढ़ाने का इरादा नहीं है।

कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग समाचार लिखे जाने तक जारी थी। मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को यह बैठक फर्स्ट हाफ में शुरू हुई और मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश संगठन के सभी आला नेताओं ने भोजन किया। बता दें आज शाम बैठक के बाद सीएम राम पथ, राम वन वाहन को हरी झंडी दिखाएंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर मौजूद हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।

विधानसभा क्षेत्रों में टिकट की दावेदारी शुरू कर दी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रायपुर के राजीव भवन में दर्जनों बायोडाटा नेताओं के पास पहुंचे हैं। पदाधिकारियों से मिलकर खुद नेताओं ने अपना बायोडाटा दिया है। कांग्रेस आंतरिक रूप से इस तैयारी में लग चुकी है कि कौन सी विधानसभा में किसे टिकट दी जाए।

Exit mobile version