-भारतीय सेना के जवान बिक्रमजीत सिंह के पास हेरोइन बरामद
श्रीनगर। Heroin recovered from an army jawan: श्रीनगर में नियंत्रण रेखा पर तैनात एक जवान के पास हेरोइन मिलने से भारतीय सेना में हड़कंप मच गया है। लुधियाना निवासी विक्रमजीत सिंह को लुधियाना पुलिस ने 255 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों की तस्करी में सेना के एक जवान की संलिप्तता से पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ सेना में भी हलचल मच गई है।
विक्रमजीत श्रीनगर से हेरोइन की तस्करी कर उसे बेचने के लिए पंजाब लाया था। चूंकि तस्करी में सेना का जवान भी शामिल हैं, इसलिए पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि आरोपी ने अब तक कितनी बार श्रीनगर से पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकुर गुप्ता ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
विक्रमजीत सिंह 10 मई को छुट्टी पर गांव आए थे। जोधां के मुख्य बाजार में जोधां थाना प्रभारी साहिबमीत सिंह व सब-इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। विक्रमजीत की जांच की गई तो उसके पास से 255 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। विक्रमजीत की पैंट की दाहिनी जेब में एक लिफाफा था, जिसमें हेरोइन थी। उसने पुलिस को बताया कि वह सेना में है।
उनकी कार भी जब्त कर ली गई है। इसके साथ ही मोबाइल फोन जब्त कर जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच जहां छुट्टी पर गए जवानों को सीमा पर बुला लिया गया है, वहीं यह सवाल भी उठ रहा है कि विक्रमजीत सिंह को सेना से छुट्टी कैसे मिल गई। भारतीय सेना को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।