Site icon Navpradesh

Hemchand Yadav University Durg : राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर मिला पाँच पुरस्कार, दुर्ग विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि

Hemchand Yadav University Durg

Hemchand Yadav University Durg

Hemchand Yadav University Durg : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित करते हुए पाँच पुरस्कार प्राप्त किए। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि, छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री, विष्णुदेव साय, जिन्होंने अपने करकमलों से यह पुरस्कार महाविद्यालय, कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता, टंकराम वर्मा, मंत्री (उच्च शिक्षा विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, संसदीय कार्य) छत्तीसगढ़ शासन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. टोपलाल वर्मा (वरिष्ठ प्राध्यापक) एवं डाॅ. अशोक कुमार श्रोती, उपकार्यक्रम सलाहकार एवं रासेया क्षेत्रीय निर्देशक, भोपाल (म.प्र.) उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस में महाविद्यालय स्तर पर शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के रूप में सम्मानित किया गया। शासकीय इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर (Hemchand Yadav University Durg) महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई की काजल निषाद एवं शासकीय रानी रश्मि देवी महाविद्यालय, खैरागढ़ के टिकेंद्र वर्मा को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक के सम्मान से नवाजा गया।

इसी प्रकार विद्यालय स्तर पर राजेंद्र भंडारी को सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी तथा ज्ञान ज्योति स्कूल के चित्रांशु साहू को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का सम्मान प्राप्त हुआ। यह सम्मान संस्था को समाजसेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता अभियान, रक्तदान शिविर, जनजागरूकता रैलियों तथा विविध रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। यह सम्मान 24 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय (Hemchand Yadav University Durg) सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डाॅ.) संजय कुमार तिवारी ने महाविद्यालयों, कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पुरस्कार समस्त स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और सामाजिक दायित्वबोध का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक प्रेरक के रूप में स्वयंसेवकों को समुदाय में सेवा के महत्व ’मैं नहीं बल्कि आप’ के आदर्श वाक्य, व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रीय एकता व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने पर जोर देता हैं। एनएसएस के प्रतीकों जैसे कि पहिया जो निरंतरता और गति को दर्शता है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेंद्र कुलदीप ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले महाविद्यालयों, कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सम्मान में आने वाले स्वयंसेवकों को और अधिक उर्जा एवं प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने स्वयंसेवियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि स्वयंसेवक ही एकमात्र ऐसे मनुष्य हैं जो इस राष्ट्र की करूणा, निःस्वार्थ देखभाल, धैर्य और एक दूसरे के प्रति प्रेम को प्रतिबिम्बित करते हैं।

इस गरिमामयी समारोह में राज्य एनएसएस अधिकारी, डाॅ. नीता बाजपेयी (उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन) एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक, प्रोफेसर जैनेंद्र कुमार दीवान ने इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताया। आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान एवं मार्गदर्शन विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University Durg) के कुलपति प्रो. (डाॅ.) संजय तिवारी एवं कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप की प्रेरणा एवं नेतृत्व में संभव हो सका है।

जिला संगठक बालोद, डाॅ. लीना साहू, जिला संगठक सु मोनिका दास वैष्णव ने भी सहभागिता दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल, राजेन्द्र चैहान, खेल संचालक, डाॅ. दिनेश कुमार नामदेव, वित्त अधिकारी मती ममता अवस्थी, सहायक कुलसचिव, हिमांशु शेखर मंडावी, दिग्विजय कुमार ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले महाविद्यालयों, कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Exit mobile version