रांची, नवप्रदेश। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. यूपीए की महागठबंधन और विपक्ष की पार्टियां लगातार उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए है इसी बीच आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ के गोला स्थित चितरपुर रकुवा (Hemant Soren Statement) पहुंचे.
जहां उन्होंने यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे मंत्री आलमगीर आलम, जेएमएम विधायक सरफराज अहमद और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई मंत्री और नेता शामिल रहे.
आजसू और बीजेपी पर सीएम ने जमकर साधा निशाना
रामगढ़ उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विगत 20 साल में आजसू-भाजपा के लोगों ने कभी भी राज्य के लाखों जरूरतमंदों को पेंशन, राशन, आदि का सम्मान नहीं दिया.
वहीं रामगढ़ में लाखों लोगों को आज हक-अधिकार मिला है. उसमें ममता देवी ने अभूतपूर्व योगदान दिया. रामगढ़ में होने वाले यह उपचुनाव में ममता देवी के संघर्ष को न्याय देने के लिए ही लड़ा जा रहा (Hemant Soren Statement) है. सीएम ने आगे कहा कि आजसू-बीजेपी ने ओबीसी आरक्षण को घटाकर 14% कर दिया था.
जिसे हमने हमारी सरकार बनने के बाद पुनः 27% करने के लिए विधानसभा से विधेयक पारित कराया. उन्होंने कहा कि विपक्ष पार्टी के लोग फूट डालो राज करो की नीति पर काम करते हैं. झारखंड को 20 वर्षों तक इन्होंने सिर्फ घाव ही दिया है और अब हम उस घाव को भरने का काम कर रहे हैं.
जनबल जीतेगा, विपक्ष का धनबल हारेगा- सीएम
मुख्यमंत्र हेमंत सोरेन ने विपक्ष पार्टी आजसू और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनके मन में कोई संवेदना है ही नहीं. उन्होंने एक मासूम बच्चे को उसकी मां से छीनकर जेल में डलवा दिया है. वे लोग झारखंडी विरोधी है. विपक्ष के लोग नहीं चाहते है कि गरीब का प्रतिनिधि उन्हें हक-अधिकार दिलवाए.
ममता देवी ने जितना पेंशन, राशन दिलवाया, विपक्ष 20 साल तक नहीं दिलवा सका. सीएम हेमंत ने कहा कि ममता देवी को न्याय दिलाने के लिए आज हम सभी जनता की अदालत में खड़े हैं. जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती (Hemant Soren Statement) है.
जनता ही देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद चुनता है. अब रामगढ़ की इस उपचुनाव में यहां की जनता को निर्णय करना है. उन्होंने कहा कि जनबल जीतेगा, विपक्ष का धनबल हारेगा.
बजरंग महतो को भारी मतों से जिताना है- मंत्री
चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह चुनाव क्यों हो रहा है आप को सोचना होगा. आपके बीच एक अपील के साथ आया हूं कि इस उपचुनाव में बजरंग महतो को भारी मतों से जिताना है.
शौक से नहीं बल्कि मजबूरी से आया हू- राजेश ठाकुर
उपचुनाव को लेकर आयोजित इस सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केला काला पड़ गया था उससे बदबू आने लगी थी जिसे हमने हटाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के बीच शौक से नहीं बल्कि मजबूरी से आया हू. राजेश ठाकुर ने कहा कि इस बार रामगढ़ उपचुनाव में पार्टी 50 हजार वोटों से भारी जीत हासिल करने वाली है.
अब जवाब देने का वक्त आ गया है- बजरंग महतो
वहीं विपक्ष पार्टी पर निशाना साधते हुए रामगढ़ उपचुनाव के लिए यूपीए प्रत्याशी बजरंग ने कहा कि ममता देवी को षड्यंत्र के तहत किसने जेल भेजने का काम किसने किया है यह सब रामगढ़ की जनता जानती है अब जवाब देने का वक्त आ गया है.