Site icon Navpradesh

Hemant Soren In ED Office : ED दफ्तर में पेश हुए CM हेमंत सोरेन, घंटों से पूछताछ जारी

रांची, नवप्रदेश। अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी दफ्तर पहुंचे। जहां ईडी के अधिकारी उनसे लगातार पूछताछ कर रहे हैं।

इससे पहले हेमंत सोरेन ने प्रेस कान्फ्रेंस कर सरकार को अस्थिर करने के लिए षड़यंत्र करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज मुझे ईडी के दफ्तर में जाना है, जैसे कि मुझे समन दिया गया है। मैंने एक पत्र ईडी को भेजा है। ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोप कहीं से भी सही नहीं लगते। 1000 करोड़ का घोटाला करने के लिए कितने करोड़ का खनन होगा। जांच एजेंसियों को पूरी जांच कर ही आगे बढ़ना चाहिए था। जैसे कारवाई चल रही है, ऐसा लगता है कि हम देश छोड़कर भागने वाले हैं। सरकार को अस्थिर करने का षड़यंत्र कहा जा सकता है। जो हमारी सरकार बनने के बाद से जारी है।

Exit mobile version