रांची, नवप्रदेश। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बृहस्पतिवार को तीन योजनाओं के तहत 37 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में करीब 951 करोड़ रुपये जमा कराये।
रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में सोरेन ने खिलाड़ियों के लिए एक पोर्टल शुरू किया और विकास योजनाओं पर नजर रखने के लिए ‘जोहार परियोजना’ पोर्टल शुरू की।
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले तीन साल बहुत चुनौतीपूर्ण रहे, राज्य ने कोविड-19 महामारी को झेला, जहां अर्थव्यवस्था और जीविका के विकल्प थम से गए थे। उन्हें नहीं लगता कि पिछले 20 साल में राज्य की किसी भी सरकार ने ऐसी चुनौतियों का सामना किया होगा,
लेकिन सभी लोगों की मदद से हर आपदा को अवसर में बदलने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के सभी वर्गों के लोगों के लिए रात-दिन मेहनत कर रही है। हेमंत सोरेन ने कहा कि सूखा राहत योजना, मैट्रिक से पहले छात्रवृत्ति और सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाखों लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे राशि भेजी गई।
सीएम ने इस अवसर पर समारोह में कुछ लाभुकों को अपने हाथों से योजनाओं का लाभ प्रदान किया। वहीं, विभिन्न जिलों में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के साथ ऑनलाइन संवाद भी किया।
लाभुकों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं से उन्हें काफी लाभ पहुंच रहा है और उनके गांव-पंचायत में विकास कार्य काफी बेहतर तरीके से संचालित हो रहे हैं।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है। सरकार ने जो कहा है, उसे पूरा कर रही है।
लोगों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है। किसानों को पहली बार सुखा राहत राशि उपलब्ध कराई गई है। ग्रामीण विकास की कई योजनाएं धरातल पर उतर रही है। सरकार के कार्यों से हर तरफ हर्ष का माहौल है।
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले 3 वर्षों में विभिन्न चुनौतियों के बीच बेहतरीन कार्य किए हैं। सरकार की योजनाओं और कार्यों का जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। हर तबके को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अगले 2 वर्षों में भी सरकार ऐसे कार्य करेगी, जो इस राज्य के लिए मिसाल साबित होगा।