4 जुलाई को मंत्री लखनलाल देवांगन, 5 जुलाई को मंत्री दयालदास बघेल, 8 जुलाई को डिप्टी CM अरुण साव और 9 जुलाई को मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल करेंगे सहायता
रायपुर/नवप्रदेश। Help Center In BJP State Office : CM विष्णुदेव साय सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और छत्तीसगढ़ की जनता के हितार्थ एक और ठोस कदम उठाया है। 4 से 9 जुलाई तक 4 केबिनेट मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों का लगेगा दरबार। साय मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को जनता के लिए अब भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यकर्ताओं एवं जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए सहायता केन्द्र में उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए दिन, मंत्रियों का नाम और समय भी मुक़र्रर कर दिया गया है।
हायता केंद्र प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सहायता में 4 जुलाई को मंत्री लखनलाल देवांगन एवं प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा, 5 जुलाई को मंत्री दयालदास बघेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, 8 जुलाई को उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, 9 जुलाई को मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल एवं प्रदेश महामंत्री रामजी भारती कार्यकर्ताओं एवं जनमानस की समस्याओं का निराकरण करने मौजूद रहेंगे।
सहायता केंद्र प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सहायता के माध्यम से प्रदेश के मंत्री गण भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे। सहायता केंद्र में कार्यकर्ताओं एवं आम जनों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मौजूद रहेंगे। सहायता केंद्र में लोगों के समस्याओं का त्वरित निराकरण करने और शिकायत दर्ज किया जायेगा।
ऐसे टूट गया था सिलसिला
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने यह कार्यक्रम शुरू किया था। कुछ मंत्री पार्टी मुख्यालय में बैठे भी, लेकिन फिर लोकसभा चुनाव की सगरर्मी शुरू हो गई, इसकी वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। अब पार्टी ने फिर से कार्यक्रम जारी कर दिया है।