Site icon Navpradesh

Heavy Security Of Jaya Kishori : जया किशोरी का अलग अंदाज, भारी सुरक्षा के बीच पहुंची कथा स्थान, 7 कारों और 32 बुलेट लेकर निकलीं

रतलाम, नवप्रदेश। जया किशोरी एक मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर है। सोशल मीडिया पर वह एक स्टार का दर्जा रखती हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोविंग हैं। उनके प्रवचनों और भाषणों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। जया किशोरी की भागवत कथा में बड़ी तदाद में लोग पहुंचते (Heavy Security Of Jaya Kishori) हैं।

मध्य प्रदेश के रतलाम में गांव कनेरी में जया किशोरी की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 12 से 18 अप्रैल तक किया जाएगा। इस आयोजन के लिए भारी भरकम प्रबंध किए गए हैं। कथा रोजाना सुबह 11.45 से दोपहर 3.45 तक (Heavy Security Of Jaya Kishori) होगी।

बुलेट और कारों के काफिले के साथ पहुंची जया किशोरी

जया किशोरी के काफिले में 32 बुलेट और सात कारें शामिल हुईं। इससे पहले कलश यात्रा निकाली गई। करीब 2 लाख स्वायर फीट की में पंडाल तैयार किया गया। कथा में करीब 30 से 40 हजार लोग शामिल हुए। गर्मी को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा, पीने के पानी एवं चलित सुविधा घरों की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर की गई (Heavy Security Of Jaya Kishori) है।

बचपन से ही थी धर्म में रूचि

जया किशोरी का जन्म और पालन-पोषण कोलकाता में हुआ है। जब वह सिर्फ 7 साल की थी, तब उन्होंने कोलकाता में अपने इलाके में बसंत महोत्सव के दौरान आयोजित सत्संग में गाना गाया था। जब जया किशोरी 10 वर्ष की थीं, तब उन्होंने अकेले “सुंदर कांड” गाया, जिसे लोगों ने पसंद किया।

Exit mobile version