Site icon Navpradesh

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव की मां व सरगुजा की राजमाता देवेन्द्र कुमारी पंचतत्व में विलीन

health minister ts singhdev, mother funeral procession, rajmata devendra kumari singh dev, navpradesh,

health minister ts singh dev mother funeral procession

रायपुर/नवप्रदेश। स्वास्थ्य मंत्री (health minister ts singhdev mother funeral procession) टीएस सिंहदेव की माताजी व सरगुजा स्टेट की राजमाता और अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहीं देवेन्द्र कुमारी सिंह देव (rajmata devendra kumari singh dev) का अंतिम संस्कार बुधवार को अंबिकापुर स्थित रानी तालाब पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। देवेंद्र कुमारी सिंह (rajmata devendra kumari singh dev) का निधन 10 फरवरी सोमवार को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में हुआ था।
स्वास्थ्य (health minister ts singhdev mother funeral procession) मंत्री टीएस सिंहदेव की माताजी की का पार्थिव शरीर 11 फरवरी मंगलवार को सुबह विशेष विमान से अंबिकापुर लाया गया था और अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। सरगुजा की राजमाता के अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल  के सदस्य, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित जन सैलाब उमड़ पड़ा था।
अंतिम संस्कार में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे, खा़द्य मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के अलावा राज्य सभा सांसद एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, मोहन मरकाम भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव समेत ये ये भी हुए शामल

राजमाता की अंतिम यात्रा में शामिल अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों में खेलसाय सिंह, धनेन्द्र साहू, विकास उपाध्याय, बृहस्पत सिंह, शैलेष पाण्डेय, श्री रामविचार नेताम, चिंतामणि महाराज, गुलाब कमरो, पारस नाथ राजवाड़े, डॉ. प्रीतम राम,  यू.डी. मिंज,  विनय जायसवाल, रश्मि सिंह, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव टामन सिंह सोनवानी, सरगुजा संभाग के कमिश्नर इमिल लकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, आयुक्त जनसंपर्क तारण प्रकाश सिन्हा सहित हजारों की संख्या में लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया और राजमाता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
Exit mobile version