दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Health Facility : जिले के समस्त नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में अमृत महोत्सव के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में 1 अगस्त 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया है।
आपके द्वार आयुष्मान अभियान अंतर्गत जिले के शेष पात्र समस्त एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनवाना अति आवश्यक है जिससे कि उनके परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशन कार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली भांति हो सके। आपात स्थिति में परिवार या सदस्य स्वयं आसानी से निर्णय ले सके कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत शासकीय या निजी अस्पताल में ई-कार्ड प्राप्त करना है।
साथ ही उन्हें ई-कार्ड में होने वाले आर्थिक व्यय (Health Facility) का भय भी ना हो उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ण करने के लिए जिला दन्तेवाड़ा में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले के समस्त 17 शासकीय चिकित्सालय एवं कॉमन चोइस सेंटर सीएससी में आने वाले समस्त मरीजो हिग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजना अंतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा है। सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) के आधार पर चुने गये लाभार्थी सूची में शामिल परिवार, अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवारों को 5 लाख तक प्रति परिवार को निर्धारित के अनुसार निःशुल्क ईलाज का लाभ एवं शेष अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को रू 50 हजार तक प्रति परिवार प्रति वर्ष मुफ्त इलाज मिलेगा।
ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु मरीज एवं हितग्राही को केवल अपना आधार कार्य एवं कार्ड ले जाना अनिवार्य है। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनवाकर योजना का लाभ शासकीय एवं समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालय में ले सकते है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री या आरोग्य योजना जो खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क इलाज की जानकारी देने और सभी लोगों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण की शुरुआत हो गई है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दंतेवाड़ा, डॉ. आरएल गंगेश ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने एवं योजना अंतर्गत निःशुल्क ईलाज की जानकारी का लोगों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
निशुल्क इलाज की योजना के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तथा शिविर स्थलों पर हितग्राहियों को लाने के लिए मितानिन ग्राम पंचायत सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जायेगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सतत रूप से सहयोग करते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने कार्य पूरा करेंगे।
योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104 अथवा 14555 में संपर्क किया जा सकता है इसके अलावा शासकीय एवं निजी पंजीकृत अस्पताल में आयुष्मान मित्र से संपर्क कर सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दंतेवाड़ा डॉ. आर.एल गंगेश ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 1.24.444 आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। डॉ आर.एल गंगेश ने छूटे हुए हितग्राहियों से अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी चॉइस सेंटर, जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ परिवार के सभी सदस्यों के साथ उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत आपके द्वार आयुष्मान अभियान (Health Facility) के तृतीय चरण में हितग्राही स्वयं इस लिंक https://sctup.pmjay.gov.in/setur/ पर पंजीयन करके स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकते है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में 17 शासकीय अस्पताल पंजीकृत है। योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना में पात्र परिवार एवं राशन कार्ड धारी समस्त परिवार योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवार की श्रेणी में शामिल है, अतः जब भी अस्पताल आये तो अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड अवश्य ले कर आयें।