Site icon Navpradesh

स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत : 75 लाख लोगों के लिए सिर्फ 122 वेंटिलेटर

health facilities in india, ventilator in mumbai hospitals, navpradesh,

health facilities in india

मुंबई नवप्रदेश। स्वास्थ्य (health facilities in india)  सुविधाओं  की हालत देश में क्या है, इसका अंदाजा एक तथ्य से लगाया जा सकता है। 75 लाख लोगों के लिए सिर्फ 122 वेंटिलेटर (ventilator in mumbai hospitals) हैं। इस चक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है।

55 साल के जमीरूल्ला खान व उनकी पत्नी की मौत सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि महानगरपालिका के अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर (ventilator in mumbai hospitals) वाले बेड खाली नहीं था। यहां जिस महानगरपालिका की बात हो रही है, वह देश की सबसे समृद्ध व एक राज्य के बराबर के बजट वाली मुंबई महानगरपालिका है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं पर शायद गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे देशभर की स्वास्थ्य सुविधाओं (health facilities in india)  अंदाजा लगाया जा सकता है।

आईसीयू बेड की संख्या भी कम

मुंबई महानगरपालिका के सभी अस्पतालों में न केवल आईसीयू बेड की संख्या कम है, बल्कि आयसीयू में लगने वाले वेंटिलेटर की संख्या भी काफी कम है। इसके कारण गंभीर मरीजों को परिजन इस अस्पताल से उस अस्पताल में घूमाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

Exit mobile version