Site icon Navpradesh

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल : कई अधिकारी-कर्मचारी इधर से उधर

रायपुर । लोकसभा चुनाव के समाप्त होने तथा आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा फेरबदल करते हुए स्टाफ नर्स से लेकर चिकित्सक और असिस्टेंट प्रोफेसरों का तबादला आदेश जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि श्रीमती दीप्ति दत्ता स्टाफ नर्स सिविल अस्पताल माना का स्थानांतरण मगरलोड जिला धमतरी किया गया था, इसे निरस्त किया गया है। इसी तरह डा. कलावती पटेल स्त्री रोड विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर का स्थानांतरण गरियाबंद किया गया था, इस आदेश को भी निरस्त करते हुए इन्हें यथावत रखा गया है। दूसरी ओर श्रीमती संगीता ग्राहम, प्राचार्य जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र धमतरी को जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र दुर्ग, स्वास्थ्य संयोजकों में कुमारी डुमेश्वरी धृतलहरे स्वास्थ्य संयोजक रायगढ़ को महासमुंद, विष्णु कुमार साहू राजनांदगांव से कांकेर, स्थानांतरित किया गया है। योगेश्वरी साहू सहायक ग्रेड-2 बेमेतरा को महासमुंद, सुनील कुमार दिब्य सहायक ग्रेड-3 बलरामपुर को जिला कोरबा, श्रहमती नीलकुसुम तिर्की सिस्टर ट्यूटर बलरामपुर को जिला कोरबा, सुश्री अर्पणा गुप्ता स्टाफ नर्स रायपुर को मगरलोड जिला धमतरी, श्रीमती पिंकी बर्मर स्टाफ नर्स बलौदाबााजर को रायपुर, श्रीमती रोजमेरी स्टाफ नर्स जांजगीर चांपा को जिला चिकित्सालय रायपुर स्थानांरित किया गया है। इसके अलावा डा. अनिल कुमाार शुक्ला चिकित्सा अधिकारी गुरूर बालोद को प्रभारी कुष्ठ अधिाकारी जिला दुर्ग, डा. पारिशा सिंह जिला चिकित्सालय रायपुर से दंतेवाड़ा, डा. नेहा अग्रवाल दंत चिकित्सक बीडीएम अस्पताल जिला जांजगीर-चांपा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा जिला बिलासपुर स्थानांरित किया गया है। इसके अलावा भी स्वास्थ्य विभाग मे पदस्थ विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी हुआ है।

Exit mobile version