बंगलुरु/नवप्रदेश। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी (hd kumarswamy) ने कांग्रेस को अजीब सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (congress) को महाराष्ट्र (maharashtra) में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के बजाय भाजपा के साथ जाना चाहिए (should go with bjp)।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए शिवसेना की तुलना में भाजपा के साथ गठबंधन बनान ज्यादा आसान होगा। उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया कि भाजपा का चेहरा सॉफ्ट हिंदुत्व का है जबकि शिवसेना को कट्टर हिंदुत्व के रूप में देखा जाता है। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, जिसके मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (hd kumarswamy) थे।
कांग्रेस, शिवसेना व एनसीपी जुटे हैं सरकार बनाने में
उन्होंने कहा कि कांग्रेस (congress) महाराष्ट्र (maharashtra) में हार्ड हिंदुत्व वाली शिवसेना के साथ हाथ मिला रही है, जबकि उसके लिए भाजपा के साथ जाना (should go with bjp) काफी आसान होगा, क्योंकि उसका एजेंडा सॉफ्ट हिंदुत्व का है। कुमारस्वामी का बयान ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना व एनसीपी मिलकर सरकार बनाने की कवायद में जुटे हैं।