Site icon Navpradesh

मनोहर लाल खट्टर बने हरियाणा के मुख्यमंत्री, चौटाला ने ली उप मुख्यमंत्री की शपथ

haryana, BJP, JJP, Manohar Lal Khattar, Chief Minister, Dushyant Chautala, navpradesh,

manohar lala khattar

चंडीगढ़/नवप्रदेश। हरियाणा (haryana) में भाजपा (BJP)और जजपा (JJP) गठबंधन से बनी नई सरकार । मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने ली मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद शपथ। खट्टर हरियाणा के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने है उनके साथ ही दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala)ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने खट्टर और श्री चौटाला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

श्री चौटाला पहली बार राज्य के उप मुख्यमंत्री (Chief Minister)  बने हैं। इन दोनों के अलावा गठबंधन सरकार के किसी अन्य कैबिनेट अथवा राज्य मंत्री ने शपथ नहीं ली। दोनों दलों में कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों तथा इनके विभागों को लेकर फिलहाल कोई सहमति नहीं बनी है। सरकार में निर्दलीय विधायकों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है।

Exit mobile version