नई दिल्ली/नवप्रदेश। हरियाणा विधानसभा चुनाव(Haryana Assembly Elections)के लिए कांग्रेस (Congress)ने अभी सूची जारी भी नहीं की (released the list yet)और हरियाणा कांग्रेस में घमासान (heat) मच गया। सूची जारी होने से पहले पूर्व हरियाणा चीफ अशोक तंवर ने पांच करोड़ (Five crore) में टिकट बेचने (Sell tickets) का आरोप लगा दिया। तंवर का कहना है कि सोहना विधानसभा टिकट को पांच करोड़(Five crore) में बेचा गया। ‘पांच साल तक हमने कांग्रेस पार्टी के लिए खून-पसीना बहाया।
हरियाणा (Haryana )का नेतृत्व खत्म हो चुका है। हम पार्टी के लिए समर्पित रहे लेकिन टिकट उन्हें दिया जा रहा है जो पहले कांग्रेस की आलोचना करते थे और हाल ही में पार्टी में शामिल हो गए। तंवर के समर्थकों ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।