Site icon Navpradesh

Harvard MoU Chhattisgarh : हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और रूंगटा यूनिवर्सिटी के बीच दो अहम एमओयू, प्रदेश के छात्रों को अब तक का सबसे बड़ा फायदा मिलेगा…

Harvard MoU Chhattisgarh

Harvard MoU Chhattisgarh

प्रदेश के मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अब दुनिया की सर्वश्रेष्ठ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ जुड़कर अपनी दक्षता बढ़ाएंगे। शुक्रवार को रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के बीच दो महत्वपूर्ण एमओयू (Harvard MoU Chhattisgarh) किए गए।

पहले एमओयू के तहत अब छत्तीसगढ़ के एमबीए और बीबीए छात्र हार्वर्ड द्वारा की गई केस स्टडी का उपयोग (Harvard MoU Chhattisgarh) कर सकेंगे। उन्हें हार्वर्ड केस स्टडी के रेफरेंस और इससे जुड़े तथ्यों का उपयोग करने की अनुमति मिलेगी। पहले तक हार्वर्ड केस स्टडी और रिसर्च जर्नल्स रिस्ट्रिक्टेड रहते थे, जिन्हें केवल बड़ी रकम चुकाकर एक्सेस किया जा सकता था।

एचबीएस के साथ हुए इस प्रतिष्ठित एमओयू से छात्रों और फैकल्टी को कई वैश्विक लाभ (global management education) मिलेंगे। छात्र अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस केस स्टडीज, रिसर्च मॉडल्स और लीडरशिप ट्रेनिंग तक सीधी पहुंच प्राप्त कर सकेंगे।

एचबीएस की टीम समय-समय पर ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्सपर्ट सेशन, वर्कशॉप और लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करेगी। इससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय बिजनेस ट्रेंड्स, इनोवेशन, स्टार्टअप मैनेजमेंट और ग्लोबल मार्केट स्ट्रेटेजी की गहर (Harvard MoU Chhattisgarh)  समझ मिलेगी।

मिल सकेगी शॉर्टटर्म ट्रेनिंग – फेकल्टी और छात्रों दोनों को लाभ

दूसरे एमओयू के तहत फैकल्टी डेवलपमेंट को बड़ा लाभ मिलेगा। रूंगटा यूनिवर्सिटी की फैकल्टी को हार्वर्ड प्रोफेसरों के साथ को-लर्निंग प्रोग्राम, ट्रेनिंग और रिसर्च एक्सचेंज (Rungta University tie-up) का अवसर मिलेगा। इससे शिक्षण गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा और इसका प्रत्यक्ष फायदा छात्रों तक पहुंचेगा।

चयनित विद्यार्थियों को हार्वर्ड कैंपस में शॉर्टटर्म ट्रेनिंग और एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने का अवसर भी मिल सकता है, जो उनके करियर को वैश्विक स्तर पर नई दिशा देगा।

इन दोनों एमओयू पर रूंगटा यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. सौरभ रूंगटा, कुलपति डॉ. जवाहर सूरीशेट्टी और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टिन मेनंद ने हस्ताक्षर (Harvard MoU Chhattisgarh) किए। यांगपु यूनिवर्सिटी पार्टनर्स के सीईओ समीर करखानिस भी उपस्थित थे।

हार्वर्ड का सीधा एक्सेस मिलेगा – अब रिसर्च होगा इंटरनेशनल लेवल का

हार्वर्ड पब्लिकेशन के साथ हुए एमओयू का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और वैश्विक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना है। इस करार (international academic collaboration) के बाद रूंगटा यूनिवर्सिटी को हार्वर्ड पब्लिकेशन के अंतरराष्ट्रीय स्टडी मटेरियल, रिसर्च आर्टिकल्स, ई-बुक्स और केस स्टडी लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा।

इससे छात्रों की रिसर्च क्षमता, विश्लेषण कौशल और अकादमिक लेखन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यूनिवर्सिटी अब अपने कोर्स कंटेंट में हार्वर्ड के मानकों को शामिल कर सकेगी, जिससे छात्रों का अध्ययन अनुभव और अधिक प्रैक्टिकल, अपडेटेड और ग्लोबल होगा।

हार्वर्ड पब्लिकेशन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर जॉइंट रिसर्च रिपोर्ट्स, जर्नल्स और स्किल-आधारित पब्लिकेशन तैयार कर सकता है, जिससे रूंगटा यूनिवर्सिटी की वैश्विक प्रतिष्ठा और बढ़ेगी।

प्रदेश में पहली बार ऐसा करार- बनेगा नया शिक्षा मॉडल

यह करार छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (Harvard collaboration India) ने पहली बार किसी टियर-3 सिटी के शैक्षणिक संस्थान के साथ समझौता किया है।

रूंगटा यूनिवर्सिटी प्रदेश का पहला संस्थान बन गया है, जो अपने एमबीए छात्रों को हार्वर्ड का कोर्स पढ़ाने जा रहा है। बीबीए, बीकॉम और एमकॉम स्टूडेंट्स को भी इससे बड़ा लाभ मिलेगा।

छात्रों को बिजनेस एनालिटिक्स, इकोनॉमिक्स फॉर मैनेजर्स, आंत्रप्रेन्योरशिप इसेंशियल्स, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, सस्टेनेबल बिजनेस स्ट्रेटजी जैसे वैश्विक मानकों वाले विषयों में दक्ष बनाया जाएगा।

Exit mobile version